ब्रेस्ट कैंसर से जुड़ी इन बातों में नहीं कोई सच्चाई
फोटो: डॉ.क्यूटरस/इंस्टा
ब्रेस्ट कैंसर को लेकर इंटरनेट पर तरह-तरह की बातें वायरल होती रहती हैं.
फोटो: डॉ.क्यूटरस/इंस्टा
महिलाओं में यूटरस कैंसर के बाद ब्रेस्ट कैंसर सबसे कॉमन कैंसर है.
फोटो: डॉ.क्यूटरस/इंस्टा
ऐसे में महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर खुलकर बात करने वालीं डॉ क्यूटरस ने ब्रेस्ट कैंसर से जुड़े कुछ मिथ बताए हैं.
फोटो: डॉ.क्यूटरस/इंस्टा
1. अंडरवायर या टाइट ब्रा पहनने से ब्रेस्ट कैंसर होता है? इस बात में कोई भी सच्चाई और वैज्ञानिक तथ्य मौजूद नहीं हैं.
फोटो: डॉ.क्यूटरस/इंस्टा
2. ब्रेस्ट कैंसर होने पर हमेशा गांठ बनती है? अक्सर यह कहा जाता है कि इस समस्या की शुरुआत होने पर आपके स्तनों पर गांठ बनती है, लेकिन शुरुआती स्टेज में ऐसा नहीं होता है.
फोटो: डॉ.क्यूटरस/इंस्टा
3. अंडरआर्म रोल-ऑन डिओडोरेंट्स स्तन कैंसर का कारण बनते हैं? डॉ.तान्या के अनुसार डियोड्रेंट को लेकर किसी तरह की चिंता की जरूरत नहीं है.
फोटो: डॉ.क्यूटरस/इंस्टा
4. केवल महिलाओं को ही ब्रेस्ट कैंसर होता है? डॉ.क्यूटरस के अनुसार केवल महिला ही नहीं पुरुषों को भी ब्रेस्ट कैंसर हो सकता है.
फोटो: डॉ.क्यूटरस/इंस्टा
ऐसे में आप इंटरनेट पर दिखने वाली अफवाहों से बचें और किसी भी तरह की समस्या होने पर डॉक्टर से बात कर सकते हैं.
18 साल की उम्र में ही काफी फेमस हैं रवीना की बेटी राशा टंडन