7 feb 2024
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के रहने वाले लोगों को बहुत जल्द एक बड़ा तोहफा मिलने वाला है.
Credit:यूपी तक
नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन यानी (NMRC) जल्द नोएडा को नोएडा एक्सटेंशन से जोड़ते हुए नॉलेज पार्क 5 तक एक नई मेट्रो कॉरिडोर की निर्माण कार्य शुरू करेगी.
Credit:यूपी तक
इसके लिए एनएमआरसी के बोर्ड बैठक में डीपीआर को मंजूरी दे दी गई है.
Credit:यूपी तक
लंबे समय से ग्रेटर नोएडा के वेस्ट में रहने वाले हाउसिंग सोसायटी के लोग नोएडा एक्सटेंशन में मेट्रो की मांग कर रहे थे.
Credit:यूपी तक
लोगों की मांग को देखते हुए नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने नई मेट्रो कॉरिडोर के लिए डीपीआर तैयार किया था.
Credit:यूपी तक
इसे एनएमआरसी के बोर्ड बैठक में मजदूरी दे दी गई है.
Credit:यूपी तक
2,991.60 करोड़ की लागत से बनने वाले इस नए मेट्रो कॉरिडोर में करीबन 11 मेट्रो स्टेशन जोड़े जाएंगे.
Credit:यूपी तक
जो नोएडा को ग्रेटर नोएडा वेस्ट से नॉलेज पार्क 5 तक जोड़ेगा. जो नोएडा को ग्रेटर नोएडा वेस्ट से नॉलेज पार्क 5 तक जोड़ेगा.
Credit:यूपी तक
इस पूरे नए मेट्रो कॉरिडोर की लंबाई 17 पॉइंट 435 किलोमीटर होगी.
Credit:यूपी तक