15 अगस्त को देशभर में स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है. ऐसे में ड्राई डे की वजह से सभी शराब की दुकानें बंद रहती हैं.
Credit:AI
ड्राई डे ऐसा दिन या तारीख होती है, जिस दिन सरकारी दुकानों, क्लबों, बार आदि में शराब की बिक्री पर रोक रहती है.
Credit:AI
ऐसे में लोग ये जानना चाहते हैं कि क्या ड्राई डे के मौके पर बार खुले रहेंगे?
Credit:AI
जिला आबकारी अधिकारी के मुताबिक, 15 अगस्त क दिन सभी बियर बार, माइक्रो ब्रिवेरी, भांग, बियर शॉप और मॉडल शॉप बंद रखने का आदेश दिया गया है.
Credit:AI
साथ ही जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि, इस बंदी के लिए कोई अतिरिक्त भुगतान या छूट नहीं दी जाएगी.
Credit:AI
यूपी के अलावा दिल्ली और अन्य राज्यों में भी इस तरह के आदेश दिए गए हैं. बता दें कि जिस दिन ड्राई डे घोषित किया जाता है उस दिन शराब की दुकाने बंद रहती हैं.
Credit:AI
15 अगस्त के अलावा लोगों को 27 अगस्त को भी शराब मिलने में मुश्किल हो सकती है. क्योंकि 27 तारीख को भी जन्माष्टमी के मौके पर ड्राई डे घोषित किया गया है.
Credit:AI