PHD करते-करते IAS बनीं कृतिका ने बताए UPSC क्लियर करने के टिप्स
14may 2024
UPSC की तैयारी कर रहे छात्र कई बार सही गाइडेंस और मार्गदर्शन की कमी के कारण मंजिल तक नहीं पहुंच पाते हैं.
Credit:IAS कृतिका /इंस्टा
ऐसे ही छात्रों के लिए कानपुर की रहने वाली IAS कृतिका ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ खास टिप्स दिए हैं.
Credit:IAS कृतिका /इंस्टा
कृतिका साल 2022 की यूपीएससी सीएसई की परीक्षा में ऑल इंडिया 66वीं रैंक हासिल करके आईएएस अधिकारी बनीं.
Credit:IAS कृतिका /इंस्टा
कृतिका की सफलता की खास बात यह रही कि उन्होंने हिंदी माध्यम से यह सफलता हासिल की है.
Credit:IAS कृतिका /इंस्टा
कृतिका कानपुर विश्वविद्यालय से पीएचडी की स्टूडेंड रही हैं. उनका सपना हमेशा से सिविल सर्विस में आना और प्रशासनिक अधिकारी बनना था.
Credit:IAS कृतिका /इंस्टा
कृतिका की सफलता की खास बात यह रही कि उन्होंने हिंदी माध्यम से यह सफलता हासिल की है.
Credit:IAS कृतिका /इंस्टा
कृतिका ने बताया है कि UPSC की तैयारी कर रहे छात्रों को कौन-कौन सी किताबें जरूर पढ़नी चाहिए.
Credit:IAS कृतिका /इंस्टा
कृतिका कहती हैं कि प्राचीन भारत का इतिहास के लिए आप आर एस शर्मा की किताब से पढ़ सकते हैं. मिडेएवल हिस्ट्री के लिए सतीश चंद्र की किताब से संस्कृति और कला संबंधी चैप्टर पढ़ना चाहिए.
Credit:IAS कृतिका /इंस्टा
आधुनिक इतिहास स्पेक्ट्र्म और विपिन चंद्र की किताब से पढ़ना चाहिए. कृतिका के मुताबिक, आर्ट और कल्चर के लिए नितिन सिंघानिया की किताब और नई एनसीआरटी परफेक्ट रहेगी.
Credit:IAS कृतिका /इंस्टा
आधुनिक इतिहास स्पेक्ट्र्म और विपिन चंद्र की किताब से पढ़ना चाहिए. कृतिका के मुताबिक, आर्ट और कल्चर के लिए नितिन सिंघानिया की किताब और नई एनसीआरटी परफेक्ट रहेगी.
Credit:IAS कृतिका /इंस्टा
भूगोल के लिए 6वीं से लेकर 12वीं तक की नई NCERT पढ़ सकते हैं. मैप्स के लिए आप यू्ट्यूब वीडियो का सहारा ले सकते हैं.
Credit:IAS कृतिका /इंस्टा
राज्यव्यवस्था के लिए कृतिका 11वीं 12वीं की NCERT रिकमेंड करती हैं. इसके साथ अच्छी पढ़ाई के लिए एम लक्ष्मीकांत की किताब भी पढ़ सकते हैं.
Credit:IAS कृतिका /इंस्टा
इंटरनेशनल रिलेशन के लिए आप करेंट अफेयर की किताब भी पढ़ सकते हैं. अर्थव्यवस्था के लिए 11वीं और 12वीं की NCERT पढ़ें. इसके साथ ही जिस साल दे रहे हैं उस साल का बजट और इकोनॉमिक सर्वे जरूर पढ़ें.
Credit:IAS कृतिका /इंस्टा
पर्यावरण के लिए 11वीं 12वीं की NCERT, और करेंट अफेयर पढ़ें. साइंस और टेक के लिए जनरल साइंस पढ़ सकते हैं. इसके अलावा प्रारंभिक परीक्षा से पहले एक बार पढ़ी गई चीजों का रिवीजन करना भी जरूरी है.
Credit:IAS कृतिका /इंस्टा