जानें क्यों वृंदावन का प्रेम मंदिर है Eternal Love का प्रतीक

2 May 2025

अक्सर हम उत्तर प्रदेश के आगरा में स्थित दुनिया के अजूबों में शामिल ताजमहल को प्रेम का प्रतीक मानते हैं. मानें भी क्यों न, प्रेम के लिए इतने भव्य निर्माण का दूसरा जोड़ है भी कहां.

Picture Credit: UP Tourism 

हालांकि अगर आप शास्वत प्रेम के प्रतीकों की तलाश में हैं, तो मथुरा के वृंदावन में राधा-कृष्ण की धरती पर भी इसकी एक वैभवशाली गवाही मौजूद मिलेगी. वह गवाही है वृंदावन का प्रेम मंदिर.

Picture Credit: UP Tourism

1000 श्रमिकों की मेहनत का नतीजा है प्रेम मंदिर. इस मंदिर का निर्माण 2001 में शुरू हुआ था और 15 फरवरी से 17 फरवरी 2012 में एक उद्घाटन समारोह का आयोजन कर इसे आम लोगों के दर्शनार्थ खोला गया.

Picture Credit: UP Tourism

वृंदावन के प्रेम मंदिर का सौंदर्य अद्भुत है. यह मंदिर वृंदावन के बाहरी इलाके में 54 एकड़ के विशाल परिसर में स्थित है. मंदिर को राधा-कृष्ण और सीता-राम को समर्पित किया गया है.

Picture Credit: UP Tourism

प्रेम मंदिर की नींव 20 फीट गहरी है. इसमें ग्रेनाइट भरा गया है ताकि भूकंप जैसी स्थिति में भी मंदिर को नुकसान न पहुंचे. इसके निर्माण में किसी भी प्रकार के लोहे या सीमेंट का उपयोग नहीं किया गया है.

Picture Credit: UP Tourism

मंदिर की सभी ईंटें और पत्थर बिना किसी जोड़ के एक साथ रखे गए हैं. यह मंदिर एक अद्भुत इंजीनियरिंग का प्रतीक है, उस इंजीनियरिंग का, जो प्राचीन भारत में मंदिरों को बनाए जाने में इस्तेमाल की जाती थी.

Picture Credit: UP Tourism

प्रेम मंदिर में आपको राधा और कृष्ण की अमर प्रेम कहानी के दर्शन होंगे. मंदिर के इंटीरियर में आपको वैदिक दर्शन उकेरा हुआ दिखाई देगा. बाहर में 84 पैनल भी लगाए गए हैं, जिसमें श्रीमद भागवत के मुताबिक बताई गई श्रीकृष्ण की कहानी दिखाई गई है.

Picture Credit: UP Tourism

प्रेम मंदिर में आपको खूबसूरत हरियाली, फव्वारे का भी दीदार होता है. इसके अलावा प्रेम मंदिर में आपको श्रीकृष्ण की चार लीलाएं कृष्ण झूलन लीला, गोवर्धन लीला, रास लीला और कलिया नाग लीला का भी दर्शन होता है.

Picture Credit: UP Tourism

जगद्गुरु कृपालु परिषद की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक प्रेम मंदिर के खुलने का समय सुबह 5:30 बजे से सुबह 5:30 बजे, सुबह 8:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे और शाम 4:30 बजे से रात 8:30 बजे तक है.

Picture Credit: UP Tourism

प्रेम मंदिर म्यूजिकल फाउंटेन टाइमिंग: गर्मी में शाम 7:30 बजे और जाड़े में शाम 7:00 बजे. प्रेम मंदिर में आरती और पूजा की टाइमिंग: सुबह 5:30 बजे, शाम 4:30 बजे और रात 8:30 बजे रोजाना.

Picture Credit: UP Tourism

प्रेम मंदिर म्यूजिकल फाउंटेन टाइमिंग: गर्मी में शाम 7:30 बजे और जाड़े में शाम 7:00 बजे. प्रेम मंदिर में आरती और पूजा की टाइमिंग: सुबह 5:30 बजे, शाम 4:30 बजे और रात 8:30 बजे रोजाना.

Picture Credit: UP Tourism