जानिए कौन हैं अनुप्रिया पटेल जिन्हें पीएम मोदी ने तीसरी बार बनाया मंत्री

11 June 2024

अपना दल की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने रविवार को केंद्रीय मंत्रिपरिषद में तीसरी बार राज्‍य मंत्री के रूप में शपथ ली.

 credit:Anupriya patel/insta

अन्य पिछड़े वर्ग से आने वाली 43 वर्षीय अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर संसदीय क्षेत्र से तीसरी बार सांसद चुनी गई हैं और अनुप्रिया कुर्मी समुदाय से ताल्लुक रखती हैं.

 credit:Anupriya patel/insta

अनुप्रिया 2016 से 2019 तक केंद्र में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री थीं उसके बाद केंद्रीय मंत्रिपरिषद में दूसरी बार वह 2021 से 2024 तक वाणिज्य राज्य मंत्री रहीं और अब तीसरी बार उन्हे रसायन और उर्वरक मंत्रालय में राज्य मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है.

 credit:Anupriya patel/insta

अनुप्रिया पटेल का जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुआ था और वे यूपी के कुर्मी समाज के नेता रहे सोने लाल पटेल की बेटी हैं.

 credit:Anupriya patel/insta

इन्होंने अपना दल की स्थापना की थी और सोने लाल पटेल के निधन के बाद अनुप्रिया ने अपनी मां कृष्णा पटेल के नेतृत्व में शुरू में पार्टी महासचिव का कार्यभार संभाला था.

 credit:Anupriya patel/insta

अनुप्रिया ने दिल्ली के लेडी श्री राम कॉलेज फॉर विमेन और कानपुर में छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त की है.

 credit:Anupriya patel/insta

साथ ही अनुप्रिया के पास मनोविज्ञान में मास्टर्स डिग्री है और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं

 credit:Anupriya patel/insta