लिव-इन में मुंह मारने वाली बात पर खुशबू पाटनी भड़क गईं, कथावाचक को खूब सुनाया

30 July 2025

Credit: लक्की बंसल

बॉलीलुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बड़ी बहन खुशबू भी अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. वह एक आर्मी ऑफिसर भी रह चुकी हैं.

हाल ही में खुशबू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें वह कथावाचक अनिरुद्धाचार्य को फटकारती हुई दिखाई दे रहीं हैं.

इंस्टाग्राम पर चर्चाओं में रहेने वाले अनिरुद्धाचार्य महाराज ने एक विवादित बयान देते हुए कहा था कि 'जो लड़के 25 साल की लड़कियों को लाते हैं, वह 4-5 जगह मुंह मारकर आती हैं.  

इसी बीच के खुशबू का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह कहती हुई नजर आ रही हैं कि ' अगर ये मेरे सामने होता तो मैं इसे समझा देती कि मुंह मारना क्या होता है.'

उन्होंने आगे कहा कि 'यह एंटी नेशनल लोग हैं. ये एंटी नेशनल लोग हैं. आपको इन्हें सपोर्ट नहीं करना चाहिए. समाज के सारे नामर्द इन नीच लोगों को फॉलो करते है.'

 आगे उन्होंने अपना गुस्सा जताते हुए बोला कि 'यह कहता है कि लड़कियां जो लिव-इन में रहती हैं वह मुंह मार कर आती है... पर क्या लड़कियां अकेले लिव-इन में रहती हैं...उसने यह क्यों नहीं बोला की जो लड़के लिव इन में रहते हैं वह मुंह मार कर आते हैं.'

 खुशबू पाटनी के इस बयान पर कुछ लोग उन्हें सपोर्ट भी कर रहे हैं और वहीं कुछ लोग उन्हें गलत बता रहे हैं.