3 may 2024
जया किशोरी देशभर में श्रीमदभागवतगीता का पाठ करती हैं. इस कथावचन से उन्हें मोटी कमाई होती है.
Credit:जया किशोरी/इंस्टा
इसके अलावा जया किशोरी मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं.
Credit:जया किशोरी/इंस्टा
मगर क्या आप जानते हैं कि जया किशोरी एक कथा का कितने रुपये चार्ज करती हैं?
Credit:जया किशोरी/इंस्टा
जया किशोरी ने हमारे सहयोगी चैनल द लल्लनटॉप से बात करते हुए कहा कि इसकी जानकारी उनके बुकिंग नंबर से मिल सकती है.
Credit:जया किशोरी/इंस्टा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जया किशोरी एक कथा के लिए करीब 9 लाख रूपये चार्ज करती हैं.
Credit:जया किशोरी/इंस्टा
इसमें से बड़ा हिस्सा जया किशोरी नारायण सेवा संस्थान को डोनेट कर देती हैं.
Credit:जया किशोरी/इंस्टा
यह संस्था दिव्यांग और अपंग लोगों के लिए अस्पताल चलाती है और गरीबों की सेवा करती है.
Credit:जया किशोरी/इंस्टा