प्रेमानंद गोविंद शरण महाराज जी के सत्संग और विचारों का लोगों पर गहरा प्रभाव पड़ रहा है. उनके यूट्यूब चैनल पर फॉलोअर्स की संख्या लगातार बढ़ रही है और लोग उनकी बातों को बड़ी श्रद्धा से सुनते हैं.
Credit: भजन मार्ग/इंस्टा
महाराज जी राधा रानी के परम भक्त हैं और वृंदावन में निवास करते हैं. वे अपने सत्संगों में लोगों को जीवन से जुड़ी जटिल बातों को भी बड़ी सहज और सरल भाषा में समझाते हैं.
Credit: भजन मार्ग/इंस्टा
एक वीडियो में जब उनसे सावन में प्याज और लहसुन खाने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि ये दोनों चीज़ें तमोगुण को बढ़ाती हैं, जिससे क्रोध और वासना जैसे दोष जन्म लेते हैं, जो भक्तिमार्ग के लिए बाधक हैं.
Credit: भजन मार्ग/इंस्टा
महाराज जी ने यह भी स्पष्ट किया कि प्याज-लहसुन भले ही वर्जित हों, लेकिन इनकी तुलना मांस से नहीं करनी चाहिए, क्योंकि मांस के लिए किसी प्राणी की हत्या होती है.
Credit: भजन मार्ग/इंस्टा
उनका कहना है कि जो लोग भक्ति के मार्ग पर चलना चाहते हैं, उन्हें प्याज और लहसुन से दूर रहना चाहिए, ताकि वे अपने मन और इंद्रियों पर नियंत्रण रख सकें.
Credit: भजन मार्ग/इंस्टा
एक अन्य वीडियो में प्रेमानंद महाराज जी ने जन्मदिन मनाने को लेकर कहा कि व्यक्ति को इस दिन वृद्धाश्रम या ज़रूरतमंदों को भोजन, कपड़े और फल दान करने चाहिए.
Credit: भजन मार्ग/इंस्टा
उन्होंने बताया कि जन्मदिन जैसे अवसर पर जरूरतमंदों की सेवा करने से व्यक्ति को सच्चा पुण्य प्राप्त होता है और यही वास्तविक उत्सव होता है.
Credit: भजन मार्ग/इंस्टा