16 April 2024
बसपा ने जौनपुर लोकसभा सीट से बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह को टिकट दिया है.
Credit:यूपी तक
बसपा ने जौनपुर लोकसभा सीट से बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह को टिकट दिया है.
Credit:यूपी तक
बता दें कि श्रीकला का ताल्लुक तेलंगाना के सियासी परिवार से है.
Credit:यूपी तक
श्रीकला सिंह के पिता देश के नामी उद्योगपति हैं.वह विधायक भी रह चुके हैं.
Credit:यूपी तक
श्रीकला ने इंटरमीडिएट की पढ़ाई चेन्नई से पूरी की है.
Credit:यूपी तक
श्रीकला ने इंटरमीडिएट की पढ़ाई चेन्नई से पूरी की है.
Credit:यूपी तक
इसके बाद उन्होंने हैदराबाद से बीकॉम किया. फिर अमेरिका से आर्किटेक्चर इंटीरियर डिजाइनर का कोर्स कर वह बिजनेस में आ गईं.
Credit:यूपी तक
श्रीकला ने धनंजय सिंह के साथ पेरिस में शादी की और फिर भारत आकर भी फेरे लिए थे.
Credit:यूपी तक
शादी के बाद श्रीकला भी राजनीति में उतर आई हैं.
Credit:यूपी तक
श्रीकला साल 2021 में जौनपुर के वॉर्ड 45 से जिला पंचायत सदस्य चुनी गईं. इसके बाद जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव जीतीं.
Credit:यूपी तक
श्रीकला साल 2021 में जौनपुर के वॉर्ड 45 से जिला पंचायत सदस्य चुनी गईं. इसके बाद जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव जीतीं.
Credit:यूपी तक
अब वह जौनपुर से लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं और यहां पर आगामी 25 मई को वोटिंग की जाएगी.
Credit:यूपी तक