इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के 348 पदों पर सीधी भर्ती निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार 9 अक्टूबर से 29 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन केवल PPB की आधिकारिक वेबसाइट (https://www.ippbonline.com) पर ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है. आवेदन करते समय फोटो, हस्ताक्षर और जरूरी दस्तावेज अपलोड करना अनिवार्य है. आवेदन का प्रिंट 13 नवंबर 2025 तक निकाला जा सकता है.
उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक (ग्रेजुएट) होना जरूरी है. उम्र 1 अगस्त 2025 को आधार मानते हुए 20 से 35 साल के बीच होनी चाहिए.
चयन मुख्य रूप से शैक्षणिक अंकों के आधार पर किया जाएगा. हालांकि, जरूरत पड़ने पर ऑनलाइन परीक्षा भी करवाई जा सकती है. चयनित उम्मीदवारों को 30,000 प्रतिमाह वेतन मिलेगा.
सभी वर्गों के लिए आवेदन शुल्क ₹750 तय किया गया है. यह शुल्क ऑनलाइन मोड से डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए जमा करना होगा.
चयनित ग्रामीण डाक सेवकों की पोस्टिंग देशभर के 22 जिलों में की जाएगी. विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें.
बैंकिंग और पोस्टल सेक्टर में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए यह भर्ती सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका है. समय रहते आवेदन करें और सभी दिशा-निर्देश ध्यान से पढ़ें.