अगर आप Labubu खरीदने का बना रहे प्लान तो हो सकती है आपको यह दिक्कत

26 July 2025

Credit:  लक्की बंसल

Labubu सिर्फ एक खिलौना नहीं यह एक जुनून, फैशन स्टैट्मन्ट और परेशानी भी बन सकता है. इसलिए इसे सोच समझकर खरीदें. 

 labubu एक प्यारा पर अजीब-सा दिखने वाला गुड्डा है, जिसके कलाकार kasing lung है. पॉप मार्ट इसको 2019 से बेच रहा है.  बड़ी आंखें, नुकीले दांत और नुकीले कान इसकी पहचान है.

जब BLACKPINK की Lisa ने इसको कैरी किया तब से यह इंस्टाग्राम पर बहुत वाइरल हो गया और लोगों में इसको खरीदने का जुनून बढ़ता चल गया.

Labubu एक ब्लाइन्ड बॉक्स में आता है. यानी लोगों को नहीं पता होता की उसके अंदर कैसे रंग का यह गुड्डा निकलेगा. इसी कारण यह उनको लुभाता है और बारी-बारी खरीदने पर मजबूर कर देता है.

यह टॉय, फैशन की दुनिया में छाया हुआ है पर इसके कई नाकरात्मक प्रभाव दिखाई दे रहे हैं, चलिए जानते हैं इसके बारे में.

Labubu प्लास्टिक से बनता है और पैकेजिंग बहुत ज्यादा होती है, जो ज्यादातर रीसाइकल नहीं हो पाती जिसकी वजह से पर्यावरण में प्लास्टिक वैस्ट बढ़ रहा है.

 एक रिपोर्ट के अनुसार, भावनात्मक तनाव के चलते एक लड़की ने अपने माता-पिता से रिश्ता तोड़ लिया क्योंकि वह उसकी ग्रॅजुऐशन पर नहीं आए और उसकी दूसरी बहन को Labubu खरीदवाने चले गए थे.

 कुछ लोग Labubu को Demonic Vibes से जोड़ रहे हैं और कई देशों में इसे बैन भी कर दिया गया है. माना जा रहा है Labubu खरीदने पर लोगों के साथ अजीब और डरावनी घटनाएं हो रही हैं.

 Labubu को Pazuzu जैसे डरावने करैक्टर से कम्पेयर किया जा रहा है और #cursedlabubu जैसे ट्रेंड के द्वारा इसे बंद करने की बातें हो रही हैं.