नीम करोली बाबा की ख्याति देश-विदेश तक फैली है.
Credit: नीम करोली ऑफिशियल/इंस्टा
बता दें कि नीम करोली बाबा को भक्त हनुमान जी का रूप मानते हैं.
Credit: नीम करोली ऑफिशियल/इंस्टा
नीम करोली बाबा ने कुछ ऐसी बातें बताई हैं, जिन्हें मानकर चलने वाला सफल हो जाता है.
Credit: नीम करोली ऑफिशियल/इंस्टा
नीम करोली बाबा कहते हैं कि इंसान अगर कोई सेवा करता है तो उसका गुणगान दूसरों के सामने नहीं करना चाहिए.
Credit: नीम करोली ऑफिशियल/इंस्टा
नीम करोली बाब के अनुसार, अगर कोई ऐसा करता है तो जो भी उसने किया वह सब शून्य है.
Credit: नीम करोली ऑफिशियल/इंस्टा
नीम करोली बाबा कहते हैं कि निस्वार्थ रूप से की गई सेवा कभी व्यर्थ नहीं जाती है. ईश्वर फल जरूर देते हैं.
Credit: नीम करोली ऑफिशियल/इंस्टा
नीम करोली बाबा कहते हैं कि इंसान को कभी भी झूठ और अन्याय का साथ नहीं देना चाहिए.
Credit: नीम करोली ऑफिशियल/इंस्टा
हमेशा सच का साथ देना चाहिए. कुछ कठनाइयां जरूर आएंगे, लेकिन सामना करने के लिए आपके साथ ईश्वर खड़े रहेंगे.
Credit: नीम करोली ऑफिशियल/इंस्टा
नीम करोली बाबा कहते हैं कि इंसान को जीवन में कभी असमानता का भाव नहीं रखना चाहिए. ऐसा इंसान कभी सफल नहीं होता है.
Credit: नीम करोली ऑफिशियल/इंस्टा
जो आदमी अमीर-गरीब या ऊंच-नीच का भेद मन में रखता है, उसे कभी भी ईश्वर का आशीर्वाद नहीं मिलता है.
Credit: नीम करोली ऑफिशियल/इंस्टा