ICSE Board Result: बस्ती जिले की टॉपर मरियम खान की मार्कशीट और नंबर देखकर चौंक जाएंगे

9may 2024

ICSE बोर्ड ने बीते दिनों अपना रिजल्ट घोषित किया.

Credit:AI

जानकारी के मुताबिक, देशभर में ICSE और ISC के कुल 99.47% स्‍टूडेंट्स एग्‍जाम में पास हुए हैं.

Credit:AI

वहीं ICSE Board के रिजल्ट में बस्ती जिले की मरियम खान ने जिले में टॉप किया है.

Credit:AI

बता दें कि मरियम ST. Basil High School, बस्ती की छात्रा हैं.

Credit:यूपी तक

मरियम को 10वीं में इंग्लिश में 96, हिंदी में 99, इतिहास-भूगोल में 100, मैथ्स में 94, साइंस में 97 और कंप्यूटर में 100 अंक मिले हैं.

Credit:यूपी तक

उन्होंने इस सफलता से अपने माता पिता के साथ-साथ पूरे परिवार का नाम रोशन किया है.

Credit:यूपी तक