दिल्ली में UPSC की तैयारी करने वाले चार अभ्यर्थियों की मौत के बाद से देश की राजधानी का माहौल गर्म है.
Credit:विकास दिव्यकीर्ति/इंस्टा
इन तीन मौतों के बाद छात्रों के बीच आक्रोश देखने को मिल रहा है. छात्र सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
Credit:विकास दिव्यकीर्ति/इंस्टा
इस बीच आज हम आपको दिव्यकीर्ति सर के एक वीडियो का जिक्र करेंगे जिसमें उन्होंने लव लाइफ और करियर को बैलेंस करने के कुछ टिप्स दिए हैं.
Credit:विकास दिव्यकीर्ति/इंस्टा
दिव्यकीर्ति ने बताया कि जिंदगी एक ही है. प्रेम और पढ़ाई दोनों उसी में करनी है.
Credit:विकास दिव्यकीर्ति/इंस्टा
दिव्यकीर्ति सर ने बताया कि अगर लग रहा है कि प्यार बहुत ज्यादा है और उसके बिना रहा नहीं जा रहा तो पहले प्यार कर लेना चाहिए.
Credit:विकास दिव्यकीर्ति/इंस्टा
'वहीं जब प्रेम की भावना थोड़ी कम हो जाए तो मुक्त होकर पढ़ाई कर लो.'
Credit:विकास दिव्यकीर्ति/इंस्टा
उन्होंने कहा कि 'अगर प्रेम चेहरे की चमक देखकर हुआ है तो 20-25 दिन से ज्यादा नहीं टिकेगा.'
Credit:विकास दिव्यकीर्ति/इंस्टा
दिव्यकीर्ति ने बताया कि 'अगर संयोग से आपको ऐसा प्रेम मिल गया जो उथला नहीं है तो वह आपको पढ़ने से नहीं रोकेगा बल्कि पढ़ाई में सहायक ही साबित होगा.'
Credit:विकास दिव्यकीर्ति/इंस्टा