अंदर से कैसी दिखती है संभल की जामा मस्जिद?

29 Nov 2024

संभल की जामा मस्जिद उत्तर प्रदेश की एक ऐतिहासिक धरोहर है जिसे मुगलकाल के दौरान बनाया गया था.

Credit:यूपी तक

यह मस्जिद अपनी स्थापत्य कला और ऐतिहासिक महत्व के लिए जानी जाती है. यह मस्जिद अपने भव्य स्थापत्य और विस्तृत डिजाइन के लिए मशहूर है.

Credit:यूपी तक

मस्जिद के अंदर प्रवेश करने पर एक अद्भुत सन्नाटा और आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव होता है.

Credit:यूपी तक

मस्जिद का मिहराब सुंदर और जटिल नक्काशी से सजा हुआ है. यह जगह नमाज अदा करने के लिए बनाई गई है और मक्का की दिशा में स्थित है.

Credit:यूपी तक

मस्जिद के अंदर से देखने पर गुंबद का वास्तुशिल्प शानदार लगता है. मीनारें ऊंची और प्रभावशाली हैं जो मस्जिद को एक भव्यता प्रदान करती हैं.

Credit:यूपी तक

मस्जिद का आंगन विशाल और खुला है, जो बड़े धार्मिक समागमों के लिए काफी है. यहां संगमरमर की टाइल्स बिछी हैं, जो इसे और सुंदर बनाती हैं.

Credit:यूपी तक

मस्जिद की दीवारों पर मुगलकालीन स्थापत्य कला के बेहतरीन उदाहरण देखे जा सकते हैं. आयतें और ज्यामितीय डिज़ाइन इसकी विशेषता हैं.

Credit:यूपी तक

बता दें कि मस्जिद में हुए हालिया सर्वे के बाद हिंसा भड़क उठी थी. सुप्रीम कोर्ट ने मामले में दखल देते हुए निचली अदालत को सर्वे से संबंधित आदेश पारित करने से रोका है.

Credit:यूपी तक

फिलहाल सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से संभल में शांति, सद्भाव बनाए रखने और दोनों समुदायों के सदस्यों को शामिल कर शांति समिति गठित करने को भी कहा है.

Credit:यूपी तक