हसीन जहां ने बेटी आयरा संग यूं मनाई दिवाली, लोग बोले- ये शमी भाई की बेटी

Arrow

फोटो: हसीन जहां/इंस्टा

क्रिकेटर मोहम्मद शमी की वाइफ हसीन जहां अक्सर चर्चाओं में रहती हैं.

Arrow

फोटो: हसीन जहां/इंस्टा

फिर चाहे इसके पीछे उनके पति मोहम्मद शमी हों या उनकी सोशल मीडिया एक्टिविटी.

Arrow

फोटो: हसीन जहां/इंस्टा

बता दें शमी की पत्नी हसीन जहां सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं.

Arrow

फोटो: हसीन जहां/इंस्टा

हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

Arrow

फोटो: हसीन जहां/इंस्टा

इस पोस्ट में हसीन जहां ने अपने दिवाली सेलिब्रेशन की झलक दिखाने की कोशिश की है.

Arrow

फोटो: हसीन जहां/इंस्टा

इस दौरान उनकी बेटी आयरा दिवाली के मौके पर पटाखा जलाते हुए भी नजर आ रही हैं.

Arrow

फोटो: हसीन जहां/इंस्टा

ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स मोहम्मद शमी को लेकर कमेंट कर रहे हैं.

Arrow

फोटो: हसीन जहां/इंस्टा

एक यूजर ने लिखा 'ये शमी भाई की बेटी है.'

Arrow

फोटो: हसीन जहां/इंस्टा

वहीं दूसरे यूजर ने लिखा 'शमी भाई के पास भेज दो बिटिया रानी को.'

Arrow

फोटो: मोहम्मद शमी/इंस्टा

बता दें कि शमी और हसीन जहां के बीच तलाक का मामला फिलहाल कोर्ट में चल रहा है.

Arrow

फोटो: मोहम्मद शमी/इंस्टा

गौरतलब है कि मोहम्मद शमी मूल रूप से यूपी के अमरोहा जिले के रहने वाले हैं.

Arrow

रील में ये किसे 'औरतबाज' कहकर भड़कती दिख रहीं हसीन जहां?

अगली गैलरी:

यहां क्लिक कर विस्तार से देखें