दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने 2025 में कुल 1732 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. आवेदन प्रक्रिया 6 अक्टूबर 2025 से शुरू होकर 5 नवंबर 2025 तक चलेगी.
इस भर्ती में पटवारी, मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS), नायब तहसीलदार, लीगल असिस्टेंट, जूनियर इंजीनियर, जूनियर सेक्रेटरिएट असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर, डिप्टी डायरेक्टर, असिस्टेंट डायरेक्टर समेत कई अन्य पद शामिल हैं.
तकनीकी पदों के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में बीटेक, बीई या डिप्लोमा होना चाहिए. कानूनी पदों के लिए LLB डिग्री जरूरी है. ग्रुप C और D के पदों के लिए 12वीं, ITI सर्टिफिकेट या टाइपिंग/स्टेनोग्राफी कोर्स आवश्यक है.
सभी उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा (CBT या OMR आधारित) के बाद स्किल/टाइपिंग टेस्ट, दस्तावेज जांच और मेडिकल जांच के आधार पर किया जाएगा.
सभी वर्गों के उम्मीदवारों को आवेदन के लिए 500 रुपये ऑनलाइन जमा करने होंगे. बिना शुल्क आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. दिव्यांग उम्मीदवारों को छूट मिलेगी.
इच्छुक उम्मीदवार DDA की आधिकारिक वेबसाइट www.dda.gov.in पर जाकर Recruitment 2025 सेक्शन में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन करते समय सभी जानकारी सही और पूर्ण भरनी होगी, आवश्यक दस्तावेज सही साइज में अपलोड करना अनिवार्य है. आवेदन जमा करने के बाद उसका प्रिंट आउट सुरक्षित रखना जरूरी है.
चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के अनुसार वेतन और अन्य सरकारी लाभ प्राप्त होंगे, जो नौकरी के प्रति आकर्षक पैकेज प्रदान करते हैं.