15 अगस्त के मौके पर ज्यादातर लड़कियां एथनिक या फिर ट्रेडिशनल आउटफिट कैरी करना पसंद करती हैं.
Credit: AI
ऐसे में अगर आप ट्रेडिशनल लुक में ऑफिस जाना चाहती हैं तो हम आपके लिए कुछ आउटफिट आइडिया लेकर आए हैं, जिसे कैरी करके आप हर किसी का अटेंशन ग्रैब पा सकती हैं.
Credit: AI
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सफेद कुर्ता हमेशा से एक क्लासिक लुक देता है. इसे आप सतरंगी रंग के दुपट्टे और जुत्ती के साथ कैरी कर सकती हैं. यह आपको बेहतरीन लुक देगा.
Credit: AI
15 अगस्त के अवसर पर खादी साड़ी ऑफिस लुक में चार चांद लगा देंगी. खादी का कपड़ा आपके लुक में एक अलग ही शान भर देगा. साड़ी के साथ आप लाइट मेकअप ही अप्लाई करें.
Credit: AI
अगर आप कैजुअल पहनावा पसंद करते हैं तो तिरंगा प्रिंट वाली शर्ट पहन सकते हैं. इसे जींस या फॉर्मल पैंट्स के साथ पहने जिससे आपको एक परफेक्ट इंडिपेंडेंस डे लुक मिलेगा.
Credit: AI
हैंडलूम कपड़े से बने कुर्ते हमेशा ट्रेंड में रहते हैं. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इन्हें पहनकर आप अपने लुक में एक पारंपरिक और स्मार्ट टच जोड़ सकते हैं.
Credit: AI
अगर आपके ऑफिस में पूरी तरह से फॉर्मल ड्रेस पहनते हैं, तो बस अपनी डैस पर तिरंगा बैच लगा लें. यह आपके फॉर्मल लुक को भी खास बना देगा.
Credit: AI
इंडो-वेस्टर्न ड्रेस के साथ एथनिक ज्वेलरी का मेल आपको मॉडर्न और पारंपरिक दोनों लुक देगा. यह स्टाइल वियर करने के बाद आप ऑफिस में अलग दिखेंगी. आप तीन कलर की वाली ज्वेलरी जैसे केसरिया, सफेंद और हरी रंग की चूड़ियां और इयरिंग्स कैरी कर सकती हैं.
Credit: AI