आगरा के इस 'व्यू पॉइंट' से अलग-अलग रंगों का दिखता है ताजमहल

3 Sept 2025

Credit: हर्ष वी. 

आगरा विकास प्राधिकरण (ADA) ने ताजमहल के अद्भुत नजारों का दीदार करने के लिए एक खास जगह बनाई है.

Credit: tajmahal.gov.in

यह नया 'व्यू पॉइंट' मेहताब बाग के पास यमुना नदी के किनारे है. यहां से पर्यटक ताजमहल को अलग-अलग समय पर अलग-अलग रंगों में देख सकते हैं. सूर्योदय के समय यहां से ताजमहल का सुनहरा रंग देखना एक शानदार अनुभव है.

Credit: tajmahal.gov.in

दोपहर में सूरज की रोशनी में ताजमहल का रंग एकदम दूधिया सफेद दिखता है जो इसे और भी खूबसूरत बना देता है.

Credit: tajmahal.gov.in

शाम के समय जब सूरज ढलता है, तो ताजमहल एक बार फिर से सुनहरे रंग में चमक उठता है.

Credit: tajmahal.gov.in

पूर्णिमा की रात में यहां से ताजमहल की खूबसूरती देखना एक जादुई अनुभव है. चांदनी रात में यह इमारत अपनी भव्यता के साथ चमकती है.

Credit: tajmahal.gov.in

यह जगह उन पर्यटकों के लिए एक बड़ा फायदा है जो शुक्रवार को आगरा में होते हैं, क्योंकि उस दिन ताजमहल बंद रहता है.

Credit: tajmahal.gov.in

यह व्यू पॉइंट रोज सूर्योदय से आधी रात तक (वर्तमान में रात 10 बजे तक) खुला रहता है, जिससे आप अपनी सुविधानुसार कभी भी जा सकते हैं.

Credit: tajmahal.gov.in

ताजमहल के व्यू पॉइंट के लिए टिकट की कीमतें दो श्रेणियों में दी गई हैं. सूर्योदय से सूर्यास्त तक- भारतीय पर्यटकों के लिए ₹50 प्रति व्यक्ति. विदेशी पर्यटकों के लिए: ₹200 प्रति व्यक्ति.

Credit: tajmahal.gov.in

सूर्यास्त से रात 12 बजे तक: भारतीय पर्यटकों के लिए ₹200 प्रति व्यक्ति. विदेशी पर्यटकों के लिए: ₹500 प्रति व्यक्ति.

Credit: tajmahal.gov.in