ताजमहल के 22 कमरों का इस्तेमाल शाहजहां किस काम के लिए करते थे?

14 feb 2024

आगरा का ताजमहल दुनिया की सबसे रोमेंटिक इमारतों में से एक है.

Credit: up tourism

जो भी इस मकबरे का दीदार करता है, वह खुद ही 'वाह ताज' बोल देता है.

Credit: up tourism

इस सफेद संगमरमर के मकबरे को मुगल बादशाह शाहजहां ने अपनी पत्नी मुमताज की याद में बनवाया था.

Credit: up tourism

मगर ताजमहल अपने 22 बंदे कमरों को लेकर भी खूब चर्चा में रहता है.

Credit: up tourism

इन बंद कमरों को खुलवाने की मांग अक्सर की जाती है. ऐसे में आज हम आपको इन कमरों के बारे में कुछ अनसुनी बाते बताएंगे.

Credit: up tourism

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, ये कमरे तहखाने का हिस्सा हैं जिनका इस्तेमाल गर्मियों के महीनों में किया जाता था.

Credit: up tourism

बता दें कि यूनिवर्सिटी ऑफ विएना में एशियन आर्ट की प्रोफेसर एमा कोच ने इन कमरों से संबंधित कुछ जानकारी साझा की थीं.

Credit: up tourism

प्रोफेसर एमा के अनुसार,  "ये एक हवादार जगह रही होगी जो शहंशाह को ठंडी जगह मुहैया कराती थी."

Credit: up tourism

प्रोफेसर ने बताया था कि अब यहां प्राकृतिक रोशनी नहीं पहुंचती है.

Credit: up tourism