22 April 2024
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद हाईस्कूल की टॉपर प्राची निगम इन दिनों चर्चा में हैं.
Credit:ANI
सीतापुर की रहने वाली प्राची निगम ने 98.50% के साथ 10वीं की परीक्षा में टॉप किया है. उन्हें 600 में से 591 अंक मिले हैं.
Credit:ANI
सोशल मीडिया पर लोग प्राची की तस्वीरें और सफलता की कहानी शेयर कर अपना-अपना पक्ष रख रहे हैं.
Credit:ANI
हाल ही में प्राची का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी सफलता और करियर को लेकर बात कर रही हैं.
Credit:ANI
मीडिया से बात करते हुए प्राची ने अपने माता-पिता और टीचर्स को सफलता का श्रेय देते हुए उन्हें शुक्रिया कहा.
Credit:ANI
प्राची ने आगे कहा कि 'जिन्होंने अपने नंबर मेहनत से हासिल किए हैं, वे भविष्य में भी ऐसे ही नंबर लाएं.'
Credit:ANI
वहीं जब प्राची से पूछा गया कि उनके पढ़ाई का सफर कैसा रहा और उनकी परिस्थितियां कैसी रहीं?
Credit:ANI
इसपर उन्होंने कहा कि 'मेरा सफर अच्छा रहा, पढ़ते हुए ही बीता, भविष्य में इंजीनियर बनना चाहती हूं.
Credit:ANI
वहीं सफलता का मूलमंत्र देते हुए प्राची ने कहा कि 'कठिन परिश्रम करते रहें, सफलता जरूर मिलती है.'
Credit:ANI