यूपी बोर्ड की 10वीं की टॉपर प्राची की ये बातें सभी को सुननी चाहिए

22 April 2024

उत्‍तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा परिषद हाईस्कूल की टॉपर प्राची निगम इन दिनों चर्चा में हैं.

Credit:ANI

सीतापुर की रहने वाली प्राची निगम ने 98.50% के साथ 10वीं की परीक्षा में टॉप किया है. उन्हें 600 में से 591 अंक मिले हैं.

Credit:ANI

सोशल मीडिया पर लोग प्राची की तस्वीरें और सफलता की कहानी शेयर कर अपना-अपना पक्ष रख रहे हैं.

Credit:ANI

हाल ही में प्राची का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी सफलता और करियर को लेकर बात कर रही हैं.

Credit:ANI

मीडिया से बात करते हुए प्राची ने अपने माता-पिता और टीचर्स को सफलता का श्रेय देते हुए उन्हें शुक्रिया कहा.

Credit:ANI

प्राची ने आगे कहा कि 'जिन्होंने अपने नंबर मेहनत से हासिल किए हैं, वे भविष्य में भी ऐसे ही नंबर लाएं.'

Credit:ANI

वहीं जब प्राची से पूछा गया कि उनके पढ़ाई का सफर कैसा रहा और उनकी परिस्थितियां कैसी रहीं?

Credit:ANI

इसपर उन्होंने कहा कि 'मेरा सफर अच्छा रहा, पढ़ते हुए ही बीता, भविष्य में इंजीनियर बनना चाहती हूं.

Credit:ANI

वहीं सफलता का मूलमंत्र देते हुए प्राची ने कहा कि 'कठिन परिश्रम करते रहें, सफलता जरूर मिलती है.'

Credit:ANI