यूपी के गोरखपुर में लगेगा रोजगार महाकुंभ, 10 हजार से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती

8 October 2025

Credit: निष्ठा 

उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम और सेवायोजन विभाग द्वारा गोरखपुर के मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में 14 और 15 अक्टूबर को दो दिन का रोजगार महाकुंभ आयोजित किया जा रहा है.

इस रोजगार मेले का उद्देश्य प्रदेश के युवाओं को यूएई और ओमान जैसे देशों में आसानी से नौकरी पाने के अवसर प्रदान करना है.

इस महाकुंभ में लगभग 10,655 पदों पर भर्ती होगी, जिनमें चयनित उम्मीदवारों को अच्छी सैलरी के साथ मुफ्त आवास और भोजन की सुविधा भी मिलेगी.

इस मेले में कंस्ट्रक्शन वर्कर, सुपरवाइजर रिगिंग, मोबाइल पंप ऑपरेटर, ट्रांजिट मिक्सर ड्राइवर, फोरमैन सिविल, हैवी ट्रक ड्राइवर, बस चालक, शटरिंग कारपेंटर और कंस्ट्रक्शन हेल्पर जैसे पदों पर भर्ती की जाएगी.  

सुपरवाइजर रिगिंग के लिए 1,20,760 रुपए, मोबाइल पंप ऑपरेटर के लिए 90,643 रुपए, ट्रांजिट मिक्सर ड्राइवर के लिए 72,514 रुपए, फोरमैन सिविल के लिए 66,422 रुपए. 

वहीं हैवी ट्रक ड्राइवर के लिए 58,011 रुपए, बस चालक के लिए 53,177 रुपए, शटरिंग कारपेंटर के लिए 28,800 रुपए और कंस्ट्रक्शन हेल्पर के लिए 24,000 रुपए मासिक सैलरी निर्धारित है.

इच्छुक उम्मीदवार rojgaarsangam.up.gov.in वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीकरण कर सकते हैं. साक्षात्कार के लिए एडमिट कार्ड क्यूआर कोड के माध्यम से डाउनलोड किया जाएगा.