लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया संस्थान में नर्सिंग ऑफिसर के 422 पदों पर निकली भर्ती

2 November 2025

Credit: निष्ठा

लखनऊ स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान (DRRMLIMS) ने 422 नर्सिंग ऑफिसर पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. आवेदन प्रक्रिया 21 अक्टूबर 2025 से शुरू होकर 15 दिसंबर 2025 तक चल रही है.   

चयनित उम्मीदवारों को ₹44,900 से ₹1,42,400 मासिक वेतन मिलेगा, जो लेवल 7 के तहत आता है. इसके अलावा संस्थान के नियमों के अनुसार भत्ते और अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी.

कुल 422 पदों में UR-169, OBC-114, SC-88, ST-9 और EWS-42 पद शामिल हैं. इससे विभिन्न वर्गों के उम्मीदवारों के लिए भर्ती के पर्याप्त अवसर उपलब्ध हैं.

आवेदन के लिए B.Sc (Hons.)/B.Sc/Post Basic B.Sc नर्सिंग की डिग्री जरूरी है. GNM डिप्लोमा धारक भी आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते उनके पास 50 बेड वाले अस्पताल में 2 साल का अनुभव हो.

आयु सीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित है, आरक्षित वर्गों को छूट दी जाएगी। UR/OBC/EWS के लिए आवेदन शुल्क ₹1180 और SC/ST के लिए ₹708 है, जबकि PwD उम्मीदवारों को शुल्क से पूरी छूट है.

चयन तीन चरणों में होगा: पहले स्क्रीनिंग परीक्षा, फिर मुख्य परीक्षा, और अंत में अंतिम मेरिट लिस्ट. अंतिम चयन केवल मुख्य परीक्षा के अंकों पर आधारित होगा.

आवेदन के लिए drrmlims.ac.in वेबसाइट पर जाएं, “Recruitment Notification” पर क्लिक करें, फॉर्म भरें, दस्तावेज़ अपलोड करें और शुल्क जमा कर सबमिट करें. आवेदन का प्रिंटआउट सुरक्षित रखें.