नोएडा-ग्रेटर नोएडा के नए मेट्रो कॉरिडोर का DPR हुआ मंजूर, बनेंगे ये नए स्टेशन

25june 2024

नोएडा के बोटेनिकल गार्डन को एक्वा लाइन से जोड़ने वाले नए मेट्रो कॉरिडोर के DPR को मिली शासन की मंजूरी मिल गई है.

Credit:यूपी तक

कैबिनेट से इस मंजूरी के मिलने के बाद बोटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से सेक्टर 142 तक नया मेट्रो कॉरिडोर बनेगा.

Credit:यूपी तक

11.56 किलोमीटर लंबी ये मेट्रो लाइन दिल्ली मेट्रो और एक्वा लाइन यानी नोएडा मेट्रो को जोड़ेगी. नए कॉरिडोर से ग्रेटर नोएडा से दिल्ली तक का सफर आसान हो जाएगा.

Credit:यूपी तक

सेक्टर 142 मेट्रो स्टेशन पर इसके लिए एक बड़ा इंटरचेंज बनाया जाएगा. इस नए मेट्रो कॉरिडोर में कुल 8 स्टेशन बनेंगे.

Credit:यूपी तक

मेट्रो रूट पर मेट्रो स्टेशन तैयार करने में 2254 करोड़ 35 लाख रुपए का खर्चा आएगा. आइए आपको बताते हैं कौन से 8 स्टेशन होंगे.

Credit:यूपी तक

इसपर बोटेनिकल गार्डन के अलावा नोएडा सेक्टर-44, नोएडा ऑफिस (सेक्टर-96 नोएडा प्राधिकरण दफ्तर), नोएडा सेक्टर-97 और नोएडा सेक्टर-105 स्टेशन होगा.

Credit:यूपी तक

इसके अलावा नोएडा सेक्टर-108, नोएडा सेक्टर-93, और पंचशील बालक इंटर कॉलेज स्टेशन भी होगा.

Credit:यूपी तक