कुछ लोगों का कहना है कि जब भी मॉनसून के समय बारिश के साथ आसमान से मछलियों की भी बारिश होती है. वहीं कुछ लोग इसे बकवास बताते हैं.
Creditt: AI
ऐसे में आज हम इसे कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक जानने की कोशिश करेंगे.
Creditt: AI
हिन्दुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक,यह बात बिल्कुल सच है कि आसमान से मछलियों की बरसात होती है. इसका कारण बवंडर को माना गया है.
Creditt: AI
रिपोर्ट के मुताबिक, समुद्र तल को पार करते समय बवंडर पानी के भीषण तूफान में बदल जाता है. यह तूफान अपने साथ मछलियां, मेंढक, कछुए, केकड़े जैसे जीवों को अपने साथ खींचकर ले जाती हैं.
Creditt: AI
बता दें कि बवंडर जिस तरह से जमीन से हल्की चीजों को उड़ा ले जाता है, ठीक उसी तरह से पानी के पास उठने वाला बवंडर पानी के हल्के जीवों के साथ कई चीजों को ऊपर खींच लेता है.
Creditt: AI
बवंडर के साथ उड़ने वाले जीव कई बार आसमान में पहुंच जाते हैं और ये तब तक उड़ते रहते हैं, जबतक हवा की गति कम ना हो जाए.
Creditt: AI
वहीं हवा की गति जब धीमी पड़ जाती है, तो यह बवंडर आसमान में जहां कहीं भी रहते हैं, वहां सारी चीजों (मछलियों और मेढ़क) को मुसलाधार बारिश के साथ गिरा देता है.
Creditt: AI
यह लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है. यूपीTak इसकी पुष्टि नहीं करता है.
Creditt: AI