ताजमहल दुनिया की सबसे रोमेंटिक इमारतों में से एक हैं.
Credit: up tourism
आगरा में हर साल लाखों सैलानी ताजमहल का दीदार करने आते हैं.
Credit: up tourism
मगर ताजमहल में मौजूद 22 बंद कमरों को लेकर हमेशा तरह-तरह की बातें होती रहती हैं.
Credit: up tourism
इतिहासकारों के अनुसार, मुख्य मकबरे और चमेली फर्श के नीचे 22 कमरे हैं, जो वर्तमान में बंद हैं.
Credit: up tourism
एनबीटी की रिपोर्ट के अनुसार, इन कमरों को आखिरी बार 1934 में केवल निरीक्षण के लिए खोला गया था.
Credit: up tourism
वहीं, कई सिद्धांतकार का मानना है कि ताजमहल के बेसमेंट में जो कमरे बने हुए हैं, वे मार्बल के हैं.
Credit: up tourism