सावन में ऐसे करें भगवान शिव का अभिषेक, पूरी होगी मनचाही इच्छा

11 july 2025

सावन का पवित्र महीना आज यानी 11 जुलाई से शुरु हो रहा है. वहीं इसकी समाप्ति 9 अगस्त को होगी.

मान्यता है कि सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने से भक्तों की मनचाही इच्छा पूरी हो जाती है.

ऐसे में आइए जानते हैं कि भगवान भोले शंकर को प्रसन्न करने के लिए कैसे शिवलिंग का अभिषेक करें.

सावन में सुबह उठकर साफ कपड़ा पहनें और शुद्ध मन से शिवलिंग की पूजा करने के लिए बैठ जाएं.

अब शिवलिंग को जल, फिर पंचामृत (दूध, दही, शहद, घी, शक्कर) से स्नान कराएं और अंत में फिर से जल से शुद्ध करें.

इसके बाद भगवान शिव को बेलपत्र धतूरा, भांग, अक्षत (चावल), सफेद फूल, शमी पत्ता अर्पित करें.  फिर रुद्राक्ष माला से "ॐ नमः शिवाय" मंत्र का जाप करें.

घी का दीपक जलाएं और धूप दिखाएं. फिर भगवान शिव की आरती करें.

इसके साथ ही "ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्। उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात्॥" मंत्र का 108 बार जाप करें.