यूपी रोडवेज में कंडक्टर के पदों पर हो रही है सीधी भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

11 September 2025

Credit: निष्ठा 

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) ने कंडक्टर पदों के लिए संविदा (आउटसोर्स) के आधार पर भर्ती शुरू की है. इच्छुक उम्मीदवार आज, 11 सितंबर 2025 तक सेवायोजन पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

यह भर्ती प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशांबी और मिर्जापुर जिलों के लिए की जा रही है. कुल 96 पद उपलब्ध हैं, और भर्ती प्रक्रिया बिना किसी परीक्षा के दस्तावेज सत्यापन और शैक्षिक योग्यता के आधार पर होगी.  

उम्मीदवार के पास 10वीं और 12वीं की मार्कशीट होनी चाहिए. इसके अलावा सीसीसी (CCC) सर्टिफिकेट और कंप्यूटर ज्ञान अनिवार्य है. आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए, आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट मिलेगी.

चयनित कंडक्टर को ₹18,000 से ₹20,000 प्रतिमाह वेतन मिलेगा. इसके अलावा, पीएफ, ईएसआई और मेडिकल जैसी सरकारी सुविधाएं भी दी जाएंगी, जो संविदा पर काम करने वालों के लिए एक सुरक्षित विकल्प बनाती हैं.

आवेदन के लिए www.sewayojan.up.nic.in पोर्टल पर जाकर पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन के बाद संबंधित पद के लिए आवेदन किया जा सकता है.

जो अभ्यर्थी स्वयं ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते, वे निकटतम सीएससी केंद्र या ऑनलाइन सेवा केंद्र से फॉर्म भरवा सकते हैं. इससे आवेदन प्रक्रिया सभी के लिए सरल और सुलभ बनती है.

आवेदन के समय जिन दस्तावेजों की जरूरत होगी, वे हैं आधार कार्ड, मोबाइल नंबर (आधार से लिंक), निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), 10वीं व 12वीं की मार्कशीट और पासपोर्ट साइज फोटो.