आगरा में यमुना नदी के तट पर स्थित ताज महल प्रेम और रोमांस का प्रतीक माना जाता है. इस खूबसूरत संगमरमर की इमारत को दुनिया के सात आश्चर्यों में शामिल किया गया है और हर साल लाखों सैलानी इसे देखने आते हैं.
Picture Credit: UP Tourism
इस खूबसूरत इमारत की भव्यता ऐसी है, जिसे शब्दों में बयां कर पाना लगभग नामुमकिन है. ताज महल को देखने के बाद शायद ही कोई व्यक्ति उसकी तारीफ किए बिना रह पाए.
Picture Credit: UP Tourism
मुगल बादशाह शाहजहां ने इस अद्भुत स्मारक का निर्माण अपनी प्रिय पत्नी मुमताज़ महल की याद में करवाया था.
Picture Credit: UP Tourism
ऐसे में आज हम आपको ताज महल से जुड़ी उन बातों के बारे में बताएंगे, जो केवल कहानियां हैं, लेकिन सच नहीं हैं. समय के साथ इस ऐतिहासिक स्मारक से कई मिथक जुड़ गई हैं, जिन्हें अक्सर लोग सच मान बैठते हैं। लेकिन सच्चाई कुछ और ही है.
Picture Credit: UP Tourism
आज भी कई टूरिस्ट गाइड यह कहानी सुनाते हैं कि शाहजहां ने ताज महल बनाने वाले हर कारीगर और मजदूर के हाथ कटवा दिए थे, ताकि इस जैसी इमारत दोबारा न बनाई जा सके. लेकिन इस दावे का कोई ऐतिहासिक प्रमाण नहीं है.
Picture Credit: UP Tourism
यह कहानी पूरी तरह काल्पनिक है और इसका मकसद शायद ताज महल की कहानी को और अधिक 'ड्रैमेटिक' बनाना रहा होगा. ताज महल का निर्माण एक योजनाबद्ध और शाही प्रक्रिया के तहत हुआ, जिसमें कुशल कारीगरों और इंजीनियरों ने वर्षों तक मेहनत की.
Picture Credit: UP Tourism