दिल्ली में सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है कि दिल्ली पॉल्यूशन कंट्रोल कमिटी (DPCC) ने डेप्यूटेशन के आधार पर विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.
इस भर्ती के तहत कुल 54 पद भरे जाएंगे, जिनमें सीनियर एनवायरमेंटल इंजीनियर, एनवायरमेंटल इंजीनियर, असिस्टेंट एनवायरमेंटल इंजीनियर, सीनियर साइंटिस्ट, साइंटिस्ट-बी, सीनियर लैब असिस्टेंट, असिस्टेंट लॉ ऑफिसर, लीगल असिस्टेंट, सिस्टम एनालिस्ट और प्रोग्रामर जैसे पद शामिल हैं.
केवल केंद्र या राज्य सरकार, संघ राज्य क्षेत्र, अनुसंधान संस्थान, स्वायत्त निकाय या सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के अधिकारी आवेदन कर सकते हैं.
चयनित उम्मीदवारों को 25,500 रुपए से लेकर 2,09,200 रुपए तक बेसिक वेतन मिलेगा, साथ ही अन्य भत्ते और सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी. अधिकतम आयु सीमा डेप्यूटेशन के समय 56 वर्ष है.
इच्छुक उम्मीदवार DPCC की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं. फॉर्म को सावधानीपूर्वक भरकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ स्वप्रमाणित कॉपी सहित पोस्ट के माध्यम से भेजना होगा.
आवेदन पत्र भेजने का पता है, एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, DPCC, 3rd फ्लोर, IT पार्क, DMRC बिल्डिंग, शास्त्री पार्क, दिल्ली-110053. अधिक जानकारी के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग की आधिकारिक वेबसाइट भी देखी जा सकती है.