जेलर दीपक शर्मा से शरमा जाएं चुलबुल पांडेय,सिंघम!पर इनके संग हुआ कांड

9 Aug 2024

सोशल मीडिया पर अक्सर अपने रील से वायरल रहने वाले दीपक शर्मा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है.

Credit:यूपी तक

दरअसल, दीपक शर्मा ने एक बर्थडे पार्टी के दौरान डांस करते वक्त अपनी पिस्टल निकाली और लहराने लगे.

Credit:यूपी तक

जिस गाने पर वो डांस कर रहे थे वो भी कोई आम गाना नहीं था. ये गाना था संजय दत्त की बहुचर्चित फिल्म खलनायक का- 'नायक नहीं... खलनायक है तू.'

Credit:यूपी तक

इसी दौरान उनका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया गया, जो अब वायरल हो रहा है.

Credit:यूपी तक

इसी वायरल वीडियो का अब तिहाड़ के डीजी सतीश गोलचा ने संज्ञान में लेते हुए दीपक शर्मा को सस्पेंड कर दिया है.

Credit:यूपी तक

आपको बता दें कि दीपक शर्मा मूल रूप से यूपी के बागपत जिले के रहने वाले हैं.

Credit:यूपी तक

दीपक शर्मा बॉडी बिल्डिंग करने के शौकीन बनाते जाते हैं. इंस्टाग्राम पर उनके चार लाख चालीस हजार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं.

Credit:यूपी तक

मालूम हो कि पिछले साल अगस्त के महीने में वह तब चर्चा में आए थे जब उन्होंने रौनक गुलिया नामक महिला पर 51 लाख रुपये ठगने का आरोप लगाया था.

Credit:यूपी तक