ट्रेंड कर रहा  'चिन टपाक डम डम',कहां से है इसका कनेक्शन

9 Aug 2024

सोशल मीडिया पर अक्सर कोई न कोई ट्रेंड वायरल होता रहता है और इन ट्रेंड्स को ढेर सारे लोग फॉलो भी करते हैं.

Credit: AI

इसी तरह इन दिनों इंस्टाग्राम पर एक रील ऑडियो काफी वायरल हो रही है – ‘चिन टपाक डम डम’.  ये चार छोटे से शब्द आजकल हर उम्र के लोगों की जुबान पर चढ़ गए हैं.

Credit: AI

लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये अजीब सा ऑडियो क्या और कहां से आया है?

Credit: AI

यह लाईन कार्टून शो छोटा भीम की है. इस शो में एक विलेन कैरेक्टर है जिनका नाम ताकिया है. वह इस लाइन का इस्तेमाल तब करता है जब वह जेल में जादू करता है.

Credit: AI

इस डॉयलॉग का कोई अर्थ नहीं है. इसे बस लोग अपनी मनमर्जी से इस्तेमाल कर रहे हैं और अपनी क्रिएटिविटी दिखा रहे हैं. इसका इस्तेमाल मीम्स, रिंगटोन, स्टिकर, और हर तरह के मजेदार कंटेंट में हो रहा है.  

Credit: AI

ये डायलॉग अब सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. जैसे ही इस सीन का क्लिप इंटरनेट पर वायरल हुआ तो लोग इसपर एक से एक वीडियो बनाने लगे.

Credit: AI

यह भी दावा किया जा रहा है कि, यह डायलॉग किशोर कुमार की फिल्म से आया है. ‘चिन टपाक डम डम’ लाइन का इस्तेमाल किशोर कुमार ने अपनी फिल्म लड़का-लड़की (1966) में भी किया था.

Credit: AI