बर्ड फ्लू एक वायरस है जो पक्षियों से इंसानों में फैल सकती है.
credit:AI
इस बीमारी के लक्षण पहचानना काफी मुश्किल है
credit:AI
ऐसे मे आज आपको बर्ड फ्लू के लक्षण और उससे बचने वाले उपायों के बारे में बताएंगे.
credit:AI
बर्ड फ्लू के कॉमन लक्षणों में बुखार और खांसी शामिल है. इसकी शुरुआत सामान्य फ्लू जैसे ही होती है.
credit:AI
सांस लेने में कठिनाई होना इसका एक बड़ा कारण हो सकता है , इसके साथ ही यह फेफड़ों पर असर डालता है.
credit:AI
ऐसे मे जितना कम हो सके उतना कम मांसाहारी खाना खाए यह सेहत को और बिगाड़ सकता है.
credit:AI
बता दें की कुछ मामलों में बर्ड फ्लू के कारण डायरिया और उल्टी भी हो सकते हैं और यह पेट मे जलन भी पैदा करता है.
credit:AI
नियमित रूप से हाथ धोएं और साफ सफाई बनाए रखें.यह वायरस को फैलने से रोकने में मदद करता है.
credit:AI