केनरा बैंक में 3500 ग्रेजुएट अप्रेंटिस पदों पर सीधी भर्ती, ऐसे करें आवेदन 

25 September 2025

Credit: निष्ठा 

केनरा बैंक ने 3500 ग्रेजुएट अप्रेंटिस पदों पर भर्ती का ऐलान किया है. यह भर्ती फ्रेशर्स के लिए है और इसमें कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी.  

आवेदन प्रक्रिया 23 सितंबर 2025 से शुरू होकर 12 अक्टूबर 2025 तक चलेगी. चयनित अभ्यर्थियों को 12 महीने की अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग दी जाएगी, जिसके दौरान उन्हें हर महीने 15,000 रुपए स्टाइपेंड मिलेगा.

उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. 1 सितंबर 2025 को उम्र 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी.

इस भर्ती में कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी. चयन 12वीं या डिप्लोमा के मार्क्स के आधार पर राज्यवार मेरिट लिस्ट के माध्यम से होगा. मेरिट लिस्ट में चयनित उम्मीदवारों से दस्तावेज सत्यापन और स्थानीय भाषा का टेस्ट लिया जाएगा.

उम्मीदवारों को सबसे पहले NATS पोर्टल www.nats.education.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद केनरा बैंक की वेबसाइट www.canarabank.bank.in पर जाकर "Careers > Engagement Of Graduate Apprentice" सेक्शन से ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

SC/ST/PwBD उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. अन्य सभी वर्गों के लिए आवेदन शुल्क ₹500/- निर्धारित है.

इस अप्रेंटिसशिप के जरिए उम्मीदवारों को बैंकिंग क्षेत्र में कार्य करने का अनुभव मिलेगा, साथ ही 15,000 रुपए मासिक स्टाइपेंड और NATS से अप्रेंटिसशिप प्रमाणपत्र भी प्रदान किया जाएगा, जो भविष्य में नौकरी पाने में मददगार होगा.