इस चीज को खाकर श्वेता ने 43 की उम्र में भी मेंटेन की है पतली कमर

10 Aug  2024

बॉलीवुड की फिटनेस फ्रिक श्वेता तिवारी अपनी सेहत का बहुत ख्याल रखती हैं और तरह-तरह की चीजों को बनाती हैं, जिससे वह हेल्दी दिख सकें.

Credit: श्वेता तिवारी इंस्टा

श्वेता ने कहा कि देसी चीज उनका फेवरेट फूड है, जो शरीर को हेल्दी बनाता है

Credit: श्वेता तिवारी इंस्टा

मूंग दाल की खिचड़ी का जिक्र करते हुए श्वेता ने कहा की इसके अंदर विटामिन सी पाया जाता जो सेहत को मजबूत बनाता है.

Credit: श्वेता तिवारी इंस्टा

इस के साथ साथ श्वेता के वेट लॉस में वर्कआउट का भी बड़ा रोल रहा है। बॉडी को टोन्ड रखने के लिए श्वेता हफ्ते में करीब 3 से 4 बार वर्कआउट करतीं हैं।

Credit: श्वेता तिवारी इंस्टा

अपनी बॉडी को फिट रखना चाहते हैं, तो श्वेता जैसी सिंपल हाई फाइबर और प्रोटीन वाली डाइट व साधारण सा वर्कआउट जरूर करें

Credit: श्वेता तिवारी इंस्टा