रेलवे में 3058 पदों पर निकली बंपर भर्ती, प्रयागराज जोन के लिए हैं खास पद

31 October 2025

Credit: निष्ठा 

भारतीय रेलवे ने युवाओं के लिए सुनहरा मौका दिया है. RRB प्रयागराज ने NTPC के तहत कुल 3,058 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. ये नियुक्तियां उत्तर रेलवे और उत्तर मध्य रेलवे में होंगी.

ऑनलाइन आवेदन 28 अक्टूबर 2025 से शुरू हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार 27 नवंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन rrbapply.gov.in वेबसाइट पर किया जाएगा.

इस भर्ती अभियान के तहत चार मुख्य पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी, कमर्शियल कम टिकट क्लर्क (2,424 पद), अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट (394 पद), जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट (163 पद) और ट्रेन क्लर्क (77 पद). वहीं, प्रयागराज जोन में कुल 303 पद निर्धारित किए गए हैं.

उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है. सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम 50% अंक जरूरी हैं, जबकि SC/ST और PwD उम्मीदवारों को अंकों में छूट दी गई है.

कुछ पदों के लिए उम्मीदवारों का कंप्यूटर टाइपिंग में दक्ष होना जरूरी है. अंग्रेजी टाइपिंग गति 30 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए. वहीं हिंदी टाइपिंग गति 25 शब्द प्रति मिनट होने चाहिए.

भर्ती प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी की जाएगी, CBT-1 (प्रारंभिक परीक्षा) जिसमें 100 प्रश्न होंगे, समय 90 मिनट और 1/3 नेगेटिव मार्किंग लागू होगी; CBT-2 (मुख्य परीक्षा) जिसमें CBT-1 के आधार पर चयनित उम्मीदवार शामिल होंगे और टाइपिंग स्किल टेस्ट व दस्तावेज सत्यापन, जो चयन का अंतिम चरण होगा.

वर्गवार न्यूनतम अंक इस प्रकार होंगे, UR/EWS: 40%, OBC: 30%, SC: 30%, ST: 25%. दिव्यांग उम्मीदवारों को 2% तक की छूट मिलेगी. सभी शिफ्टों के लिए नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया लागू होगी.

सभी चरणों की परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन की तिथियां व ई-कॉल लेटर RRB की वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. उम्मीदवारों को SMS और ईमेल के माध्यम से भी सूचना मिलेगी. आवेदन में गलती सुधारने का विकल्प भी मिलेगा, पर इसके लिए अतिरिक्त शुल्क देना पड़ सकता है.