BSF ने स्पोर्ट्स कोटे से कॉन्स्टेबल (GD) के 391 पदों पर निकाली भर्ती 

25 October 2025

Credit: निष्ठा

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले युवाओं के लिए एक शानदार मौका दिया है. संस्था ने कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) के पदों पर स्पोर्ट्स कोटा के तहत भर्ती प्रक्रिया शुरू की है.

योग्य उम्मीदवार 4 नवंबर 2025 की रात 11:59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 391 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.  

आवेदन के लिए उम्मीदवार का खेल क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन आवश्यक है. उन्होंने पिछले दो वर्षों में किसी राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लिया हो या किसी खेल इवेंट में पदक जीता हो, तभी वे आवेदन करने के पात्र माने जाएंगे.

उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करनी चाहिए. इसके अलावा, खेल से संबंधित प्रमाणपत्र भी आवेदन के समय प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा.

चयनित उम्मीदवारों को लेवल-3 पे मैट्रिक्स के तहत ₹21,700 से ₹69,100 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा. इसके साथ ही, उन्हें केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार भत्ते और अन्य सुविधाएं भी प्राप्त होंगी, जिससे नौकरी न केवल सम्मानजनक बल्कि स्थिर भी बनेगी.

आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से कम और 23 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में छूट मिलेगी — एससी/एसटी वर्ग को 5 वर्ष और ओबीसी वर्ग को 3 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी.

सामान्य और ओबीसी वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में ₹159 का भुगतान करना होगा. वहीं, एससी, एसटी और सभी श्रेणी की महिला उम्मीदवारों से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा.

उम्मीदवार बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.