दोस्त सारस से मिलने चिड़ियाघर पहुंचा आरिफ, बताई पक्षी की हालत

Arrow

फोटो: यूपी तक

आरिफ और सारस के बीच की दोस्ती एक बार फिर से चर्चाओं में है.

Arrow

फोटो: यूपी तक

दरअसल आरिफ अपने दोस्त सारस से मिलने कानपुर के चिड़ियाघर पहुंच गया.

Arrow

फोटो: यूपी तक

मिली जानकारी के मुताबिक, आरिफ ने इसकी जानकारी ना जू प्रशासन को दी और ना ही जू प्रशासन से कोई अपील की.

Arrow

फोटो: यूपी तक

आरिफ चुप-चाप टिकट लेकर भीड़ के बीच बाकी लोगों की तरह कानपुर के चिड़ियाघर पहुंच गया.

Arrow

फोटो: यूपी तक

मिली जानकारी के मुताबिक, जब आरिफ चिड़ियाघर पहुंचा तो उसने चेहरे पर मास्क लगा रखा था.

Arrow

फोटो: यूपी तक

मगर जैसे ही आरिफ ने अपना मास्क उतारा तो सारस आरिफ को पहचान गया और खुशी से उछलने लगा.

Arrow

फोटो: यूपी तक

बताया जा रहा है कि इस दौरान सारस अपने पिंजरे में ही इधर-उधर भागने लगा.

Arrow

फोटो: यूपी तक

बता दें कि ये पूरी कहानी आरिफ ने अपने कैमरे में कैद की है और अपने सोशल मीडिया पर इसे शेयर किया है.

Arrow

फोटो: यूपी तक

वीडियो में आरिफ ने सारस की सेहत के बारे में भी बताया है. आरिफ ने कहा है कि सारस पहले से दुबला हो गया है.   

Arrow

फोटो: यूपी तक

इसके साथ ही आरिफ का कहना है कि भले ही सारस को मुझें ना दिया जाए, लेकिन उसे आजादी दे दी जाए.

Arrow

चार महीने बाद दोस्त से मिलीं श्वेता, जानें फिर क्या हुआ

अगली गैलरी:

यहां क्लिक कर विस्तार से देखें