149 साल बाद AMU को मिली पहली महिला वाइस चांसलर,जानें कौन हैं नईमा खातून

23 April 2024

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के इतिहास में पहली बार महिला वाइस चांसलर की नियुक्ति हुई है.

Credit: यूपी तक

प्रोफेसर नईमा खातून को एएमयू की कुलपति नियुक्त करने की घोषणा की गई है.

Credit: यूपी तक

उनको 5 साल की कार्यावधि के लिए वाइस चांसलर नियुक्त किया गया है.

Credit: यूपी तक

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के इतिहास में ये पहला मौका है जब महिला वाइस चांसलर नियुक्त की गई हैं.

Credit: यूपी तक

नईमा खातून पॉलिटिकल सायकोलॉजी की प्रोफेसर हैं और 2014 में वीमेंस कॉलेज की प्रिन्सिपल नियुक्त की गई थीं.

Credit: यूपी तक

नईमा खातून को अध्यापन का 36 वर्षों का अनुभव है.

Credit: यूपी तक

पॉलिटिक्ल सायकोलॉजी में पीएचडी करने वालीं नईमा खातून इस विषय की ख्यातिप्राप्त विशेषज्ञ और शिक्षाविद हैं.

Credit: यूपी तक

प्रोफेसर नईमा खातून को शैक्षणिक प्रशासन (educational administration) का लंबा अनुभव है.

Credit: यूपी तक

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में उन्होंने कई भूमिकाओं में प्रशासनिक नेतृत्व किया है.

Credit: यूपी तक

ऐसे में पहली बार अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के इतिहास में महिला वाइस चांसलर बनने से इसे एक सकारात्मक कदम के तौर पर देखा जा रहा है.

Credit: यूपी तक