एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने कंसल्टेंट और जूनियर कंसल्टेंट (एयरपोर्ट सिस्टम) पदों के लिए भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 3 अक्टूबर 2025 से शुरू हो चुकी है और 16 अक्टूबर 2025 तक जारी रहेगी.
इस भर्ती के तहत कुल 3 पद भरे जाएंगे। उम्मीदवार एक से अधिक पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं, लेकिन हर पद के लिए अलग-अलग फॉर्म भरना अनिवार्य है.
आवेदन के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन या इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन में बैचलर डिग्री आवश्यक है. साथ ही, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, टेंडरिंग और इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम्स के क्षेत्र में 3 से 8 वर्षों का अनुभव भी जरूरी है.
इस भर्ती में कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। उम्मीदवारों का चयन उनके शैक्षणिक योग्यता, अनुभव, दस्तावेज सत्यापन और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
जूनियर कंसल्टेंट पद के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष और कंसल्टेंट पद के लिए 40 वर्ष निर्धारित की गई है. आयु गणना 16 अक्टूबर 2025 के आधार पर की जाएगी.
चयनित उम्मीदवारों को कंसल्टेंट पद पर ₹1,20,000 और जूनियर कंसल्टेंट पद पर ₹1,00,000 प्रति माह वेतन मिलेगा. ये नियुक्तियां एक वर्ष के कॉन्ट्रैक्ट आधार पर होंगी.
AAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर “Engagement for Consultant for AAI on contract basis in Airport System” लिंक पर क्लिक करें. रजिस्ट्रेशन कर, आवेदन फॉर्म भरें, जरूरी दस्तावेज़ अपलोड करें, आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट करें। आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लेना न भूलें.