AIIMS दिल्ली ने फैकल्टी पदों पर निकाली भर्ती, 1.42 लाख रुपए मिलेगी मंथली सैलरी 

27 September 2025

Credit: निष्ठा 

अगर आप मेडिकल क्षेत्र में काम करने का सपना देखते हैं, तो आपके लिए एक सुनहरा मौका है. AIIMS दिल्ली ने कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर विभिन्न फैकल्टी पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.

आवेदन प्रक्रिया 4 अक्टूबर 2025 से शुरू होगी, और अप्लाई करने की आखिरी तारीख 18 अक्टूबर 2025 है. चयनित उम्मीदवारों को ₹1,42,506 प्रति माह का निश्चित वेतन मिलेगा (भत्ते अलग होंगे).

AIIMS में कुल 26 फैकल्टी पद रिक्त हैं. ये पद बड़े मेडिकल विभागों में हैं जैसे फॉरेंसिक मेडिसिन,पैथोलॉजी/साइटोपैथोलॉजी, न्यूरोलॉजी, यूरोलॉजी, डर्माटोलॉजी-वेंरोलॉजी, फार्माकोलॉजी, एनेस्थीसियोलॉजी आदि.

हर विभाग के लिए अलग योग्यता और अनुभव की जरूरत है. जैसे कि फॉरेंसिक मेडिसिन में MD होना चाहिए और कम‑से‑कम तीन साल का टीचिंग या रिसर्च अनुभव हो. न्यूरोलॉजी में DM आदि डिग्री जरूरी है और अनुभव भी मांगा गया है.

फैकल्टी पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष रखी गई है. लेकिन SC, ST, OBC, EWS और विकलांग आवेदकों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी.

चयन पूरी तरह शॉर्टलिस्टिंग + इंटरव्यू के आधार पर होगा. पात्र उम्मीदवारों को आवेदन के बाद स्क्रीनिंग के लिए बुलाया जाएगा और फिर इंटरव्यू के जरिए अंतिम चयन होगा.

आवेदन शुल्क सामान्य और OBC उम्मीदवारों के लिए ₹3,000 है और EWS, SC, ST श्रेणियों के लिए ₹2,400 है. PwBD (विकलांग) उम्मीदवारों को शुल्क में छूट दी गई है.

इच्छुक उम्मीदवार AIIMS की आधिकारिक वेबसाइट www.aiims.edu या aiimsexams.ac.in पर जाएँ। “Apply Online” सेक्शन में भर्ती विज्ञापन देखें, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें, आवेदन शुल्क जमा करें, और फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें.