पहली शादी हुई असफल तो बन गईं मॉडल, बाद में यूपी के इस क्रिकेटर पर आया दिल

Arrow

फोटो: हसीन जहां/इंस्टा

भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.

Arrow

फोटो: हसीन जहां/इंस्टा

बता दें कि मोहमम्द शमी से पहले भी हसीन जहां की शादी हो चुकी थी, उनके पहले पति का नाम सैफुद्दीन है.

Arrow

फोटो: हसीन जहां/इंस्टा

हालांकि दोनों के शादी का रिश्ता लंबा नहीं चल सका और साल 2010  में दोनों का तलाक हो गया.

Arrow

फोटो: हसीन जहां/इंस्टा

जानकारी के मुताबिक तलाक के बाद हसीन जहां ने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा था.

Arrow

फोटो: हसीन जहां/इंस्टा

इस दौरान हसीन को कोलकाता नाइटराइडर्स से बतौर चीयरलीडर जुड़ने का मौका भी मिला था.

Arrow

फोटो: हसीन जहां/इंस्टा

कहा जाता है कि इन दिनों में हसीन जहां की खूबसूरती को देखकर मोहम्मद शमी उनके कायल हो गये थे.

Arrow

फोटो: हसीन जहां/इंस्टा

वहीं इसके बाद दोनों ने एक दूसरे से शादी कर ली थी.

Arrow

फोटो: हसीन जहां/इंस्टा

हालांकि बाद में दोनों के बीच विवाद काफी बढ़ गया, जिसके कारण दोनों अब अलग रहते हैं.

Arrow

फोटो: यूपी तक

गौरतलब है कि मोहम्मद शमी यूपी के अमरोहा जिले के रहने वाले हैं.

Arrow

बनकर तैयार हो गया है कानपुर एयरपोर्ट का नया टर्मिनल, इस दिन होगा इसका उद्घाटन

अगली गैलरी:

यहां क्लिक कर विस्तार से देखें