इतनी सस्ती मिलती है ऑर्मी कैंटीन में एक बीयर, जानें इसकी कीमत

2 July 2024

आर्मी कैंटीन में MRP से कम दाम पर ना केवल ग्रॉसरी के सामान बल्कि शराब और बियर भी मिलती है.

Credit:AI

सरकार आर्मी कैंटीन को जीएसटी पर छूट देती है, जिससे सामान सस्ता हो जाता है.

Credit:AI

हर रैंक के अधिकारी के लिए खरीद की एक निश्चित सीमा होती है. वहीं शराब भी नियंत्रित मात्रा में मिलती है.

Credit:AI

कैंटीन में टैक्स ज्यादा होने की वजह से शराब की कीमतें भी काफी कम होती हैं.

Credit:AI

अगर एक बीयर की बात करें तो यहां करीब 49 रुपये में एक बोतल मिल जाती है.

Credit:AI

वहीं, अगर ये बोतल बाहर से खरीदते हैं तो वो करीब 110 रुपये की मिलती है.

Credit:AI

इसके अलावा महंगी बीयर की रेट भी उसी की तुलना में लगभग आधी हो जाती है.

Credit:AI

ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा की आर्मी कैंटीन में बीयर या शरीब लगभग आधी रेट में मिल जाती है.

Credit:AI

यह केवल सामान्य जानकारी के लिए है. शराब पीना सेहत के लिए हानिकारक है.

Credit:AI