30 October 2025
समाजवादी पार्टी के युवा विधायक अंकित भारती इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने व्यवसायी आलोक मित्तल की बेटी अंबिका मित्तल से 16 अक्टूबर को नैनीताल के एक निजी रिसॉर्ट में शादी कर ली है.
शादी और सगाई से जुड़ी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जिन्हें लोगों ने खूब साझा किया है.
आज सपा प्रमुख अखिलेश यादव, शिवपाल यादव और कई सांसद-विधायक गाजीपुर के सैदपुर स्थित उनके पैतृक गांव रामपुर माझा पहुंचे हैं, जहां उन्होंने नवदंपति को आशीर्वाद दिया.
आपको बता दें कि अंकित भारती मात्र 25 वर्ष की उम्र में विधायक बने और वे उत्तर प्रदेश विधानसभा के सबसे युवा सदस्य हैं.
राजनीति में आने से पहले वे गाजीपुर जिला पंचायत के सबसे कम उम्र के सदस्य रह चुके हैं.
अंकित के पिता ओमप्रकाश भारती आईएएस अधिकारी रह चुके हैं, जबकि उनकी पत्नी अंबिका मित्तल एमबीए की छात्रा हैं और अपने पिता के साथ पारिवारिक व्यवसाय संभालती हैं.