नोएडा की नई कलेक्टर IAS मेधा रूपम की 10 अनदेखी तस्वीरें

29 July 2025

Credit: लक्की बंसल

डीएम मेधा रूपम आज कल काफी चर्चाओं में है, पहले वह कासगंज जिले में पोस्टेड थीं. लेकिन अब से वह गौतमबुद्ध नगर की जिलाधिकारी का चार्ज संभालेंगी.

बता दें कि मेधा रूपम की गिनती तेज तर्रार अधिकारियों में होती है.

मेधा का जन्म 1990 में हुआ था और वह साल 2014 बैच की IAS अफसर हैं. 

 वह देश सीईसी ज्ञानेश कुमार की बड़ी बेटी हैं. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया है. 

 बहुत कम लोग ही ये जानते हैं कि मेधा नैशनल लेवल की राइफल शूटर भी हैं.  

वहीं उनके पति मनीष बंसल भी यूपी कैडर के IAS अफसर हैं. इसी के चलते मेधा रूपम का ट्रांसफर AGMUT से यूपी कैडर में हो गया है. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेधा की मनीष बंसल से मुलाकात मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में प्रशिक्षण के दौरान हुई थी. 

फिर कुछ समय बाद दोनों ने शादी कर ली और अब उनके दो बच्चे हैं. मनीष मूल रूप से पंजाब से हैं.

बता दें कि मेधा रुपम सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर अपनी तस्वीरें वहां शेयर करती रहती हैं.

 गौरतलब है कि गौतमबुद्ध नगर के डीएम रहे मनीष वर्मा को प्रयागराज के डीएम का चार्ज सौंपा गया है और मेधा को गौतमबुद्ध नगर का.