घर में उगा सकते हैं ओरिगैनो, जानें इसका आसान तरीका

24 sep 2024

ओरिगैनो (Oregano) एक सुगंधित हर्ब है जिसका उपयोग खाद्य पदार्थों में मसाले के रूप में किया जाता है.

Credit:AI

यह हर्ब मुख्य रूप से इटैलियन भोजन में प्रयोग किया जाता है, जैसे पिज्जा, पास्ता, सलाद आदि.

Credit:AI

ओरिगैनो को आप अपने किचन गार्डन में भी आसानी से उगा सकते हैं.आइए जानते हैं इसका आसान तरीका.

Credit:AI

ओरिगैनो उगाने के लिए गमले की मिट्टी को एक दिन पहले फोड़कर तेज धूप में रख दें. अब मिट्टी में खाद मिलाकर गमले में अच्छे से डाल दें.

Credit:AI

इसके बाद गमले की मिट्टी को बराबर करने के बाद 1-2 इंच गहरी मिट्टी में बीज को दबाकर ऊपर से मिट्टी डाल दें.

Credit:AI

ऑरेगैनो को आप किसी पौधे के कटिंग से भी लगा सकते हैं. बीज से पौधा निकलने तक पौधे को तेज धूप से दूर रखें.

Credit:AI

ओरिगैनो के पौधे में समय-समय पर जैविक खाद और पानी जरूर डालें.

Credit:AI

लगभग 4-5 महीने के बाद पौधे में फल और फूल निकलने लगते हैं, इसे आप इस्तेमाल कर सकते हैं.

Credit:AI