18 Aug 2025
आज के समय में हर कोई अपने किचन गॉर्डन में फल और सब्जियों को उगाना पसंद करता है.
ऐसे में अगर घर में सीडलेस यानी बिना बीज वाले नींबू का पौधा उगाना चाहते हैं कि इसकी प्रक्रिया बेहद आसान है.
बिना बीज वाले पौधा को उगाने के लिए बीज की जरूरत नहीं होती है. हम इसे ग्राफ्टेड पौधे की मदद से उगा सकते हैं और यह आसानी से नर्सरी में मिल जाता है.
ग्राफ्टिंग एक तरीका है जिसमें दो अलग-अलग पौधों को एक साथ जोड़ा जाता है ताकि वे एक ही पौधे के रूप में बढ़ सकें.
सबसे पहले किसी भी पेड़ के निचले हिस्से वाली मजबूत जड़ को लें क्योंकि यह पौधे को जल्दी और मजबूती से बढ़ने में मदद करता है .
उसके बाद ऊपरी हिस्से की एक छोटी शाखा या कली लें और उसे पेड़ की जड़ के साथ मिलाकर पौधे में लगा दें.
नींबू के पौधे को उगाने के लिए धूप वाली जगह पर रखें और दिन में 6 से 8 घंटे सीधी धूप लगाएं.
ध्यान रखें आप पानी की मात्रा को ठीक रखें एक बारी पानी देने के बाद दोबारा पानी देने तक ऊपरी परत को सूखने का टाइम दें.
सही देखभाल करने से आपका पौधा जल्दी बढ़ने लगेगा और फिर आप ढ़ेर सारे ताजे और रसीले बिना बीज वाले नींबू का आनंद ले सकेंगे.