सिर्फ नींबू के बीज से ही घर में आसानी से उगा सकते हैं इसका पौधा

12 june 2024

नींबू सिर्फ खट्टा फल नहीं, बल्कि सेहत का खजाना है. विटामिन सी, एंटीऑक्सीडेंट और फाइबर से भरपूर नींबू, आपके स्वास्थ्य को कई तरह से लाभ पहुंचा सकता है.

credit:AI

नींबू में विटामिन सी प्रचुर मात्रा में होता है, जो रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाता है.

credit:AI

ऐसे मे आज हम आपको घर में नींबू का पौधा उगाने के आसान तरीके के बारे में बताएंगे.

credit:AI

सबसे पहले मिट्टी का बेस तैयार करें. इसमें  60% मिट्टी,20 % रेत और 20% कॉम्पोस्ट रखें. इससे बहुत अच्छी तरह से नींबू का पेड़ उगेगा.

credit:AI

फिर नींबू के बीज को एक रात पहले पानी में भिगोकर रख दें और अगले दिन 2 से 3 इंच की गहराई से मिट्टी में दबा दें.

credit:AI

नींबू के पौधे में रोजाना दिन में एक बार पानी जरूर दें. हालांकि,इस बात का ध्यान रखें कि मिट्टी में नमी ना हो वरना पौधे की जड़ गलने लगेगी.

credit:AI

पौधे में करीब 3 साल में नीबू लगने लगेंगे. इसके अलावा पौधे में महीने में एक बार जैविक खाद जरूर डालें और उसे ऐसी जगह रखें, जहां पर्याप्त धूप आती हो.

credit:AI