नींबू सिर्फ खट्टा फल नहीं, बल्कि सेहत का खजाना है. विटामिन सी, एंटीऑक्सीडेंट और फाइबर से भरपूर नींबू, आपके स्वास्थ्य को कई तरह से लाभ पहुंचा सकता है.
credit:AI
नींबू में विटामिन सी प्रचुर मात्रा में होता है, जो रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाता है.
credit:AI
ऐसे मे आज हम आपको घर में नींबू का पौधा उगाने के आसान तरीके के बारे में बताएंगे.
credit:AI
सबसे पहले मिट्टी का बेस तैयार करें. इसमें 60% मिट्टी,20 % रेत और 20% कॉम्पोस्ट रखें. इससे बहुत अच्छी तरह से नींबू का पेड़ उगेगा.
credit:AI
फिर नींबू के बीज को एक रात पहले पानी में भिगोकर रख दें और अगले दिन 2 से 3 इंच की गहराई से मिट्टी में दबा दें.
credit:AI
नींबू के पौधे में रोजाना दिन में एक बार पानी जरूर दें. हालांकि,इस बात का ध्यान रखें कि मिट्टी में नमी ना हो वरना पौधे की जड़ गलने लगेगी.
credit:AI
पौधे में करीब 3 साल में नीबू लगने लगेंगे. इसके अलावा पौधे में महीने में एक बार जैविक खाद जरूर डालें और उसे ऐसी जगह रखें, जहां पर्याप्त धूप आती हो.
credit:AI