बरसात में आसानी से उगा सकते हैं अमरूद, खूब मिलेंगे फल

10 july 2025

बारिश के दिनों में किसी भी पेड़ और पौधों को उगाने में काफी आसानी होती है.

ऐसे में अगर आप अपने गार्डन एरिया में अमरूद का पौधा उगाना चाहते हैं तो ये टिप्स आपकी मदद कर सकते हैं.

सबसे पहले मार्केट से एक अच्छी क्वालिटी का अमरूद का पौधा लाएं और इसे एक गमले में लगा दें.

अमरूद के पेड़ में हफ्ते में दो से तीन बार अच्छे तरीके से पानी डालें. इस बात का ध्यान रखें कि अमरूद के पेड़ की मिट्टी में नमी जरूर हो.

अमरूद के पेड़ में ज्यादा फल आएं, इसके लिए उसे पर्याप्त धूप मिलनी बेहद जरूरी है. क्योंकि छांव में अमरूद का पेड़ लगाने से उसकी ग्रोथ कम हो जाती है.

अमरूद के पौधे में गोबर की खाद का ही इस्तेमाल करें. क्योंकि केमिकल युक्त खाद का उपयोग करने से अमरूद का पेड़ सूख  सकता है.

अमरूद के पेड़ की हर 15 दिन में गुड़ाई करें. क्योंकि इससे पेड़ की ग्रोथ अच्छी होती है.

अमरूद के पेड़ में चीटियां या कोई और कीड़े ना लगें, इसके लिए चूने को पानी में मिलाकर उसका स्प्रे अमरूद के पौधे पर करें. ऐसा करने से पेड़ में खूब फल भी आएंगे.

कई बार अमरूद के पेड़ में फल लगने से पहले ही उसके फूल झड़ जाते हैं इसलिए उसमें राख डालें. ऐसा करने से अमरूद के पेड़ में खूब सारे फल आने लगेंगे.